हंगामे से बन गई बात- हारी बाजी लग गई हाथ- BJP को मिल गई 16 वोटों से जीत

भारतीय जनता पार्टी 160 वोटों से हार रही थी हंगामे के बाद हुई रिकाउंटिंग में हारी हुई बाजी भारतीय जनता पार्टी के लग गई।

Update: 2023-05-14 05:08 GMT

नई दिल्ली। वोटों की गिनती और चुनाव परिणाम को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गया हंगामा आखिर काम कर गया। शाम तक जो विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी 160 वोटों से हार रही थी हंगामे के बाद हुई रिकाउंटिंग में हारी हुई बाजी भारतीय जनता पार्टी के लग गई।

दरअसल कर्नाटक में विधानसभा गठन के लिए हुए चुनाव के वोटों की गिनती में जयनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर इलेक्शन लड़ रही सौम्या को शनिवार की देर शाम 160 वोटों से विजयी डिक्लेअर किया गया था।

वोटों की गिनती एवं चुनाव परिणाम को लेकर जब भारतीय जनता पार्टी ने मतगणना स्थल पर हंगामा काटना शुरू कर दिया तो वोटों की गिनती करा रहे अफसरों ने हंगामा काट रहे भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मांग पर वोटों की दोबारा से गिनती कराई। रविवार की सवेरे तक चली वोटों की गिनती में भारतीय जनता पार्टी का हंगामा सक्सेसफुल हो गया, यानी जिस सीट को भारतीय जनता पार्टी 160 वोटों से हार रही थी, वह 16 वोटों से उसके हक में चली गई। रिकाउंटिंग में बीजेपी प्रत्याशी राममूर्ति रिकाउंटिंग में महज 16 वोटों से विजई घोषित किए गए हैं।

Tags:    

Similar News