मजाक उड़ाने वालों को जनता ने थमाया कटोरा- अनुप्रिया
निशाना साधते हुये कहा कि उपचुनाव में अपना दल (एस) के चुनाव चिन्ह का उपहास उड़ाने वालों को जनता ने कटोरा थमा दिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत से उत्साहित केन्द्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुये कहा कि उपचुनाव में अपना दल (एस) के चुनाव चिन्ह का उपहास उड़ाने वालों को जनता ने कटोरा थमा दिया है।
नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन समारोह में श्रीमती पटेल ने कहा कि यह जीत अपना दल (एस), भाजपा व निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की तपस्या व परिश्रम का प्रतिफल है। इस जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर गांव में लोगों से मुलाकात की और कप-प्लेट पर वोट देने के लिए मतदाताओं से अपील की। चुनाव में इसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिला।
उन्होने कहा “ जब प्रतिद्वंदी मजबूत होता है तो लड़ाई का मजा और बढ़ जाता है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने साम, दाम, दंड सबका इस्तेमाल किया। अहंकार इतना कि सपा के नेताओं ने अपना दल (एस) के सिंबल का भी मजाक उड़ाया, लेकिन लोकतंत्र में मतदाता ही सर्वशक्तिमान होता है। स्वार के मतदाताओं ने उन्हें इसका कड़ा जवाब देते हुए उन अहंकारियों के हाथों में कटोरा थमा दिया।”
श्रीमती पटेल ने विधानसभा उपचुनाव के साथ-साथ नगर निकाय चुनाव में जीते हुए विजेताओं को भी बधाई देते हुए कहा कि हर चुनाव में ऐसे परिणाम ही हमें नंबर वन बनाएगा। उन्होने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से 24 घंटे मेहनत करने और जनता के बीच जाने का आह्वान किया। उन्होने नवनिर्वाचित विधायकों को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव जीतना महज जश्न का विषय नहीं है। जनता ने आपको बड़ी जिम्मेदारी दी है। जनता बार-बार उसे ही जीत का ताज पहनाती है, जो जनता के दु:ख-सुख में उसके साथ रहता है। पार्टी की परंपरा व मूल चरित्र के अनुसार आप विधानसभा में अपनी बात रखे।
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि आज नीला-केसरिया झंडा का परचम सोनभद्र की सीमा से लेकर रामपुर की स्वार सीट जीत कर उत्तराखंड की सीमा तक पहुंच गया है। पिछड़े समाज से आने वाले पसमांदा समाज के शफीक अहमद अंसारी ने चुनाव जीतकर एनडीए का पहला मुस्लिम विधायक बनने का गौरव प्राप्त कर इतिहास रच दिया है। यह सुखद परिणाम कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बदौलत प्राप्त हुई है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल, राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह, पूर्व सांसद नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार व विधानमंडल दल के नेता रामनिवास वर्मा सहित सभी विधायक एवं राष्ट्रीय व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे।
वार्ता