सभासद ने घर-घर जाकर किया धन्यवाद, वार्डवासियों ने गले में डाली फूल मालाएं
फूलों की वर्षा कर उनका अपने पक्ष में मतदान करने के लिए शुक्रिया अदा किया गया।
मुजफ्फरनगर। नगर निकाय चुनाव में वार्ड 33 से नवनिर्वाचित हुई सभासद सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना करने के बाद पटेल नगर मुनीम कॉलोनी, टेलिफोन एक्सचेंज वाली गली, केडिया वाटिका, संजय मार्ग सहित कई स्थानों पर ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचकर मतदाताओं के गले में माला डालकर एवं फूलों की वर्षा कर उनका अपने पक्ष में मतदान करने के लिए शुक्रिया अदा किया गया।
इस अवसर पर बुजुर्ग महिलाओं एवं पुरुषों के चरण छूकर सीमा जैन के द्वारा आशीर्वाद भी लिया गया जहां पर सीमा जैन पत्नी विकल्प जैन के द्वारा लोगों को आश्वासन भी दिया कि वह हर समय उनके बीच में रहकर कार्य करेगी एवं क्षेत्र में पथ प्रकाश व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने एवं सड़के इत्यादि बनवाने का काम करेगी सीमा जैन ने कहा कि वह सभी मतदाताओं की आभारी है कि उनके उन्हें नगरपालिका में भेजने का काम किया गया और वह उनके विश्वास पर खरा उतरेगी इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्र के लोगों के द्वारा उनके ऊपर फूलों की वर्षा की जा रही है। जिसको लेकर नवनिर्वाचित सभासद सीमा जैन व पूर्व सभासद विकल्प जैन ने क्षेत्र के लोगो का हाथ जोड़कर अभिनंदन कर रहे थे
इस अवसर पर उनके साथ अनिल ऐरन, विजय मित्तल, अमित भारद्वाज, सोनू पीना, गौरव चौधरी, मनीष गुप्ता, विक्की भाटिया, मनोज पाटिल, सुभाष मित्तल, अज्जू भाई, तनीश भारद्वाज, नरेश गुर्जर, अभिनव भारद्वाज, बिजेंद्र मिश्रा, अमित पंडितजी, विकास भारद्वाज, कामेश शर्मा, सुबोध जैन, कामिनी भारद्वाज, कुसुम शर्मा, राधा मित्तल, नैना भाटिया, दीपा मित्तल, प्रीति ठाकुर, बाला शर्मा, सीमा गोस्वामी भाजपा नेत्री, बरखा पाटिल आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।