अपने-अपने क्षेत्रों के बूथ व सेक्टर मजबूत करें- प्रमोद त्यागी

प्रत्येक सपा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के सेक्टर व बूथ को चुनाव की तैयारी के लिए मजबूत करने का निर्देश दिया।

Update: 2021-09-26 12:49 GMT

मुजफ्फरनगर। सपा कार्यालय पर सपा विधानसभा अध्यक्ष व विधानसभा प्रभारियों की मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने प्रत्येक सपा पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्र के सेक्टर व बूथ को चुनाव की तैयारी के लिए मजबूत करने का निर्देश दिया।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा सेक्टर व बूथ कमेटियों को मजबूत करने के लिए भेजे गए परिपत्र की जानकारी दी। मीटिंग में विधानसभा अध्यक्ष व प्रभारियों को निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक विधानसभा पर बढ़ाए गए बूथ व मतदान केंद्र की जानकारी देते हुए उन पर भी सशक्त कार्यकर्ताओं की टीम खड़ी करने का निर्देश सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने दिया।

मीटिंग में मुख्य रूप से पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सतेंद्र त्यागी, सदर विधानसभा अध्यक्ष गय्यूर चौधरी, सपा जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी सदर विधानसभा राजीव बालियान, विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर मुन्ना ककराला, विधानसभा प्रभारी मीरापुर व सपा जिला उपाध्यक्ष असद पाशा, बुढाना विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान, सपा विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष ठाकुर सुशील सिंह, विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नौशाद अली, विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा, विधानसभा प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख मौजूद रहे।

Similar News