BJP में मची भगदड़-पुराने दल में आए नेताओं का गंगाजल से शुद्धिकरण

भूख हडताल पर बैठे कार्यकर्ताओं के ऊपर गंगाजल छिडककर उनका शुद्धिकरण करने के बाद संगठन में शामिल किया गया

Update: 2021-06-19 09:06 GMT

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव से पहले जिस प्रकार टीएमसी में भगदड़ मची हुई थी। ठीक उसी तरह के हालात इस समय भाजपा के भीतर उत्पन्न हो रहे हैं। बंगाल में ममता बनर्जी की फिर से सरकार बनते ही टीएमसी छोड़कर भाजपा में गए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने घर वापसी का सिलसिला शुरू कर दिया है। जिसके चलते भूख हडताल पर बैठे कार्यकर्ताओं के ऊपर गंगाजल छिडककर उनका शुद्धिकरण करने के बाद संगठन में शामिल किया गया।

दरअसल बीते दिनों भाजपा नेता मुकुल राय की टीएमसी में हुई घर वापसी के बाद कई नेता दोबारा से घर वापसी की कतार में हैं। जबकि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता भी अब टीएमसी में वापस लौटने लगे हैं। ताजा घटनाक्रम के मुताबिक बीरभूम जिले में एक साथ 300 से भी अधिक भाजपा कार्यकर्ता टीएमसी में वापस लौटे हैं। एक खबर के मुताबिक बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के सामने कम से कम 300 भाजपा समर्थक कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठ गए थे। उनकी मांग थी कि उन्हें टीएमसी में दोबारा से वापस लिया जाए। बाद में लगभग तीन घंटे पष्चात सभी को टीएमसी में शामिल करने के लिए उनके ऊपर गंगाजल छिड़ककर उनके दिलो-दिमाग का शुद्धिकरण किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल का यह सिलसिला सवेरे 8.00 बजे शुरू हुआ था, जो लगभग 3 घंटे तक चला। टीएमसी में शामिल होने की जिद पर भूख हड़ताल पर बैठे बीजेपी वर्कर्स में से एक अशोक मंडल ने कहा कि हम चाहते हैं कि टीएमसी में हमें वापस ले लिया जाए। हमने अपने गांव के विकास को रोक दिया है। भाजपा में शामिल होने से हमें फायदा के बदले नुकसान हुआ। हम अपनी इच्छा से दोबारा वापस आना चाहते हैं। हमें जब तक वापस नहीं लिया जाता, तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे।

Similar News