कैबिनेट मंत्री रहे सपा के कद्दावर नेता आजम खान अब गूंगे एवं बहरे हुए?

सवालों के जवाब निराले अंदाज में देते हुए हर सवाल के जवाब पर अपने मुंह एवं कानो के ऊपर उंगली रख ली

Update: 2023-02-06 13:42 GMT

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान तकरीबन 14 साल पहले छजलेट में हुए मामले के सिलसिले में एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए और मीडिया के सवालों के जवाब निराले अंदाज में देते हुए हर सवाल के जवाब पर अपने मुंह एवं कानो के ऊपर उंगली रख ली।

सोमवार को तकरीबन 14 साल पुराने छजलेट में हुए मामले के सिलसिले में पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की मुरादाबाद स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई।

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर जब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद आजम खान की प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने अपने कानों की तरफ उंगली करके इशारा किया, ऐसा लगा कि पूर्व मंत्री आजम खां यह बात कह रहे हैं कि मुझे सुनाई नहीं देता है।

समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देने की वजह मोहम्मद आजम खान ने अपने मुंह पर उंगली रख ली।

इसी तरह मीडिया कर्मियों द्वारा पूछे गए बाकी सवालों को भी मोहम्मद आजम खान अपने मुंह और कान पर उंगली रखकर आसानी के साथ टाल गए।

इससे पहले मोहम्मद आजम खान जब अदालत में हुई पेशी के बाद बाहर आए तो जब वह मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए तो ऐसा लगा कि वह मीडिया द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का डटकर जवाब देंगे।

लेकिन तकरीबन 1 मिनट से भी कम समय के भीतर मोहम्मद आजम खान अपनी कार के भीतर जा बैठे और वहां से फुर्र हो गए।

Similar News