गणतंत्र दिवस पर सपा निकालेगी ट्रैक्टर रैलीः नौमान मुर्तजा

समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आगामी 26 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी

Update: 2021-01-22 16:21 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी हाईकमान के निर्देश पर आगामी 26 जनवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में पार्टी द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी और तहसील परिसर में झंडारोहण किया जायेगा।


सपा नेता हारून अली सिद्दीकी के आवास पर आये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव आकिल मुर्तजा के प्रतिनिधि एवं पुत्र नोमान मुर्तजा ने आगामी 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की। इस दौरान मात्र तीन दिनों में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के अधिकतर गांवों में जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को बुढ़ाना क्षेत्र में किसानों के समर्थन में ट्रैक्टर रैली निकाली जायेगी, जो कांधला रोड, सब्जी मंडी से शुरू होकर बुढाना नगर के मुख्य चौराहों से होकर तहसील परिसर में पहुंचेगी। यहां झंडारोहण किया जायेगा। आज से ही कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क की शुरूआत की गई। ग्राम हबीबपुर, मंडवाड़ा, हुसैनपुर, खानपुर, कपूरगढ़ , भैसाना, सुल्तानपुर, मदीनपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया गया और केंद्र एवं प्रदेश सरकार की दमनकारी नीतियों के विरुद्ध एकजुटता के साथ अपने-अपने ट्रैक्टर लाने की अपील की गई। इस मौके पर नोमान मुर्तजा, हारून अली सिद्दीकी, कारी जरीफ अहमद, हाजी कामिल अंसारी, आसु, मंगा, वसील प्रधान, वसीम राणा, नसीम मेंबर आदि मौजूद रहे।



Similar News