सपा मुखिया अपनी 10 सदस्यीय जांच टीम भेजेंगे हाथरस
उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक बेटी के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित समाज की बेटी के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की जांच के समाजवादी पार्टी(सपा) की दस सदस्यीय टीम गुरूवार को बूलगढ़ी गांव जायेगी।
सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बुधवार को यहां बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हाथरस के बूलगढ़ी गांव गत 14 सितम्बर को गांव के ही दबंगों एवं गुण्डों द्वारा दलित समाज (बाल्मीकि) की बेटी के साथ किए गए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के मामले की जानकारी व जांच के लिये 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल एक अक्टूबर को बूलगढ़ी गांव हाथरस पहुंचेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमण्डल में जसवन्त सिंह यादव सदस्य विधान परिषद, अतुल प्रधान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष छात्र सभा, सर्वेश अम्बेडकर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, विनोद सविता सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी समाजवादी पार्टी, डाॅ0 राम करन निर्मल प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी , जुगुल किशोर बाल्मीकि पूर्व अध्यक्ष सफाई आयोग, देवेन्द्र अग्रवाल पूर्व विधायक हाथरस सदर, जैनुद्दीन चौधरी जिला महासचिव समाजवादी पार्टी हाथरस, गिरीश यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अलीगढ़ एवं राकेश सिंह पूर्व विधायक छर्रा अलीगढ़ शामिल है।