सपा सांसद ने लोगों के चलने फिरने की राह की आसान- 20 साल से जर्जर..
40 फुटा दो खंबा रोड का निर्माण की फीता काटकर शुभारंभ किया।;
मुजफ्फरनगर। शहर में 20 साल से जर्जर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराकर सपा सांसद ने इलाके के लोगों की चलने फिरने की राह को आसान कर दिया है। एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से तैयार होने सड़क का सांसद और सपा जिलाध्यक्ष ने उद्घाटन किया।
सोमवार को समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक और सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने मुजफ्फरनगर के वार्ड नंबर 3 और 54 के बीच स्थित 40 फुटा दो खंबा रोड का निर्माण की फीता काटकर शुभारंभ किया।
एक करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाली यह सड़क पिछले 15 -20 वर्षों से टूटी हुई पड़ी थी और इस जर्जर सड़क के निर्माण कि इलाके के लोग लंबे समय से डिमांड कर रहे थे।
समाजवादी पार्टी के सांसद ने सड़क के शुभारंभ मौके पर कहा कि उन्होंने विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से सड़क निर्माण की मंजूरी लेकर 20 साल से जर्जर सड़क का निर्माण शुरू करवाया गया।
सड़क का निर्माण शुरू होने के बाद क्षेत्र के लोगों ने सांसद का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई है कि क्षेत्र में अन्य विकास कार्य भी जल्दी पूरे होंगे।
इस अवसर पर सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, क्षेत्रीय सपा सभासद अन्नू कुरैशी, शहजाद चीकू, सभासद हसीब राणा, नौशाद पहलवान, सपा नेता इमलाक प्रधान सहित सैकड़ों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।