सिसोदिया ने प्रचार के लिए मांगी जमानत- कोर्ट ने CBI व ED से मांगा जवाब

मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए नई याचिका अदालत में दाखिल की है।

Update: 2024-04-12 11:05 GMT

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजे गए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने अदालत में याचिका दाखिल करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी पार्टी के प्रचार के लिए जमानत की डिमांड की है।

 शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर रहे मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत के लिए नई याचिका अदालत में दाखिल की है।

 इस बार उन्होंने अपनी याचिका में लोकसभा चुनाव- 2024 में पार्टी का प्रचार करने का हवाला देते हुए अदालत से जमानत की डिमांड उठाई है।

 शुक्रवार को स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने मनीष सिसोदिया की इस याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एवं प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया है।

 इस मामले को लेकर अब अगली सुनवाई अदालत द्वारा 20 अप्रैल को की जाएगी।

Similar News