शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पार्टी विधायक का पोस्टर किया काला

शहर के पडेगांव इलाके में पार्टी विधायक संजय शिरसाट के पोस्टर पर काली स्याही लगा दी।

Update: 2022-06-26 15:07 GMT

औरंगाबाद। महाराष्ट्र में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर करते हुए रविवार को औरंगाबाद शहर के पडेगांव इलाके में पार्टी विधायक संजय शिरसाट के पोस्टर पर काली स्याही लगा दी।

औरंगाबाद पश्चिम से विधायक शिरसाट उक्त निर्वाचन क्षेत्र से लगातार तीन बार निर्वाचित हुए और बागी नेता एकनाथ शिंदे के काफी करीबी माने जाते हैं। उनका मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर सवाल उठाने वाला पत्र 23 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने आज मीडिया को अपने संबोधन में विद्रोही समूह के कृत्य की निंदा की और विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी एक बार फिर उभरेगी।

पार्टी में विद्रोह के कारण राज्य में शिव सैनिक बहुत आक्रामक हो गए हैं, विशेष रूप से मुंबई, पुणे, औरंगाबाद, उस्मानाबाद और अन्य स्थानों समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में बागी विधायकों के कार्यालयों और पोस्टरों को तोड़ना शुरू कर दिया है।

दो दिन पहले औरंगाबाद में शिव सैनिकों ने ईजीएस मंत्री संदीपन भुमरे (पैठन विधायक) के कार्यालय के पास उनके पोस्टर भी काले कर दिए थे।

वार्ता

Similar News