स्कूलों में सुधार को चाहिए एक मौका- नहीं तो धक्के देकर देना खदेड़

उन्होंने कहा कि हम लोग आपके साथ खड़े हुए हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।

Update: 2022-05-01 12:53 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदिवासी संकल्प महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा है कि भाजपा और कांग्रेस पार्टी सिर्फ अमीरों को अमीर बनाने का काम कर रही है। लेकिन मतदाता अगर आम आदमी पार्टी को एक मौका दे दे तो हम लोगों की गरीबी को दूर करने का काम कर देंगे। उन्होंने कहा कि हम लोग आपके साथ खड़े हुए हैं और हम गरीबों और आम लोगों की पार्टी है।

रविवार को गुजरात के भरूच में आयोजित किए गए आदिवासी संकल्प महासम्मेलन में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राजधानी दिल्ली में आमंत्रित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली आकर हमारे सरकारी स्कूलों की हालत देखें। 27 साल से गुजरात में लगातार भाजपा की सरकार चल रही है और 27 साल के इस कार्यकाल में बीजेपी सरकार ने गुजरात के स्कूलों का बुरा हाल कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया यदि भारतीय जनता पार्टी को मतदाताओं ने सरकार चलाने के लिए 5 साल और दे दिए तो फिर यहां पर कुछ भी नहीं बचेगा।

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप हमें एक मौका दे दो, यदि हमने 5 साल की सरकार में यहां के स्कूल की दशा और दिशा में आमूलचुल सुधार नही किया तो आप हमें यहां से खदेड़ कर भगा दीजिएगा।

Similar News