बोले CM-PM के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाऊंगा
हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा और पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाऊंगा। उन्होंने कहा कि कुंभ में सभी का स्वागत है
देहरादून। राज्य के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा और पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाऊंगा। उन्होंने कहा कि कुंभ में सभी का स्वागत है। आने वाले श्रद्धालुओं को रोका टोका नहीं जाएगा।
बुधवार को उत्तराखंड के नए सीएम की शपथ ग्रहण करने के बाद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि मैं हमेशा राज्य की जनता के साथ खड़ा रहूंगा और प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाऊंगा। हम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देंगे और पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले सभी श्रद्धालुओं का उत्तराखंड में आयोजित कुंभ में स्वागत है। कुंभ में आने के लिए किसी के ऊपर कोई रोक-टोक नहीं है। कुंभ में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की जाएगी। संतों का मान-सम्मान सरकार के लिए सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह से सतर्क हैं और कुंभ को भव्य एवं दिव्य बनाएंगे। कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ किसी भी प्रकार की रोका-टोकी ना करते हुए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।