बोले राकेश- सच हो रही है बुजुर्गों की यह बात BJP सरमायेदारो की पार्टी
राकेश टिकैत ने कहा है कि पुराने समय में बड़े बुजुर्गों द्वारा कही गई यह बात कि भाजपा सरमायेदारों की पार्टी है
सोनीपत। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि पुराने समय में बड़े बुजुर्गों द्वारा कही गई यह बात कि भाजपा सरमायेदारों की पार्टी है। आज देशभर में मची धान खरीद की लूट को देखते हुए उनकी बात पूरी तरह से सच साबित हो रही है। कारोबारी उत्तर प्रदेश में 12 सौ रुपए और बिहार में 800 से 900 रुपए प्रति कुंतल धान खरीदकर अपने गोदामों में ले जा रहे हैं।
सोमवार को गाजियाबाद से हरियाणा के हांसी जाते समय भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत उत्तर प्रदेश और हरियाणा को जोड़ने वाले केजीपी एक्सप्रेसवे पर धान की बोरियों से भरे ट्रकों को जाते हुए देखकर रुके। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा है कि ट्रकों के भीतर बोरियों के रूप में जो माल लदा हुआ है, वह किसानों से सस्ते में धान लूटकर गोदामों में ले जाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में कारोबारी धान को 12 सौ रुपए और बिहार जैसे राज्य में 800 रूपये से 900 रूपये प्रति कुंतल की दर से खरीदकर अपने गोदामों में जमा करने के लिए ले जा रहे हैं। हम उन लोगों को सच्चाई दिखा रहे हैं जो यह बात कहते हुए नहीं थक रहे हैं कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस वजह से एमएसपी पर कानून नहीं बनाना चाह रही है जिससे कि उसके पसंदीदा उद्योगपतियों की लूट पर रोक ना लग जाए। राकेश टिकैत ने धान से लदे हुए ट्रकों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इन ट्रकों को देखो, बहुत से ट्रक यहां पर पीछे भी खड़े हुए हैं। कम से कम तकरीबन 2000 से भी ज्यादा ट्रक रोजाना इस रास्ते से होकर निकलते हैं। हम लोगों को यह बात दिखाना चाहते हैं कि अगर नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहा आंदोलन और अधिक मजबूती के साथ नहीं लड़ा जाएगा तो किसान को अपना बाजरा, मक्का, आलू और सेब की फसल को सस्ते में बेचने को मजबूर होना पड़ेगा। दूध को लेकर सरकार की जो नई पालिसी आ रही है, उसे भी किसानों का दूध सस्ते में ही बिकेगा पशुधन भी खत्म हो जाएगा