लवली के इस्तीफा से कांग्रेस में बवाल- समर्थकों ने आसिफ को दौड़ाया

अरविंद सिंह लवली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें चुपचाप ऐसा करना चाहिए था।

Update: 2024-04-28 10:24 GMT

नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद सिंह लवली द्वारा पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस के भीतर भूचाल आ गया है। वरिष्ठ नेता आसिफ मोहम्मद के साथ धक्का मुक्की करते हुए लवली के समर्थकों ने पूर्व विधायक को दौड़ा लिया और उनके साथ जमकर धक्का मुक्की की।

रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद के साथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे अरविंदर सिंह लवली के समर्थकों द्वारा जमकर धक्का मुक्की की गई। इस दौरान पूर्व विधायक को दूर तक दौड़ते हुए उनके साथ उस समय जमकर अभद्रता की गई जब वह मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले अरविंदर सिंह लवली की आलोचना कर रहे थे।

पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद ने इस्तीफे का लेटर मीडिया को जारी करने को लेकर अरविंद सिंह लवली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि उन्हें चुपचाप ऐसा करना चाहिए था।

आसिफ मोहम्मद ने कहा है कि पार्टी में मतभेद हो सकते हैं, हो सकता है आपकी मर्जी से डीपीसीसी ना चल रही हो, यदि अरविंदर सिंह लवली को कुछ नाराजगी थी और वह इस्तीफा देना चाहते थे तो चुपचाप जाते और मल्लिका अर्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा सौंप देते।

Tags:    

Similar News