मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन करेगी रालोद

Update: 2023-07-26 15:10 GMT

लखनऊ। मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी और जारी हिंसा को लेकर राज्य सरकार की बर्खास्तगी समेत अन्य मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) गुरुवार को उत्तर प्रदेश में राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने बुधवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर गुरूवार को पार्टी कार्यकर्ता 27 जुलाई को सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करेंगे और मणिपुर में सरकार की बर्खास्तगी, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में नरसंहार की जांच,आदिवासियों, दलितों तथा गरीबों पर हो रहे उत्पीड़न पर तत्काल रोक लगाने के अलावा हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सभी जिला मुख्यालयों पर दिया जायेगा।

उन्होने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ दरिंदगी की घटना से देश शर्मसार हुआ है। दो महीने से अधिक समय से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है मगर अफसोस की बात है कि पूर्वोत्तर राज्य में लगातार बढ़ रहे संवैधानिक संकट पर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई। मणिपुर की घटना के शर्मनाक वीडियो आने के बाद महिलाएं भाजपा के राज में खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी हैं। मणिपुर हिंसा ने सामाजिक ताने बाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है और इस हिंसा ने दूसरे पूर्वोत्तर राज्यों में भी तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है।

वार्ता

Similar News