लखनऊ। इलेक्शन कमिशन की ओर से की गई लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही राष्ट्रीय लोकदल ने भी अपनी प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए दो उपाध्यक्ष तथा सात महासचिवों की नियुक्ति की है। नियुक्त किए गए सभी नए चेहरे हैं।
शनिवार को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लोकदल ने अपनी कमेटी का विस्तार करते हुए नए चेहरों की सूची भी जारी कर दी है। राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चौधरी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ ही प्रदेश समिति के माध्यम से पूर्व को भी साधने का काम करते हुए इसमें अयोध्या के विशेष नाथ मिश्र को उपाध्यक्ष बनाया है। राष्ट्रीय लोकदल की प्रदेश कमेटी में आगरा के नरेंद्र सिंह बघेल को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
दो दिन पहले ही समाजवादी पार्टी की साइकिल से उतरकर राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण करने वाले हस्तिनापुर विधानसभा सीट के पूर्व विधायक गोपाल काली को रालोद का महासचिव बनाया गया है। इनके अलावा बिजनौर के ब्रजवीर सिंह, शामली के ऋषि राज रांझड, गाजीपुर के राम शंकर यादव, मऊ कू देव प्रकाश राय, मुजफ्फरनगर के जिया उर रहमान भट्टे वाले तथा फर्रुखाबाद के राजीव रंजन को भी महासचिव नियुक्त किया गया है।
जौनपुर के अशोक यादव, मुरादाबाद के महावीर सिंह जाटव, मुजफ्फरनगर के अशोक बालियान, लखनऊ के मयंक त्रिवेदी, इलाहाबाद के अरुण वीर सिंह परिहार, लखनऊ के अफसर अली, मिर्जापुर के जटाशंकर सिंह, वाराणसी के श्याम किशोर सिंह, शामली के फिरोज खान, हरदोई के रामदास दीक्षित, आगरा के मानव चौधरी, गोंडा के संजय पाठक तथा शाहजहांपुर के सलीम खान को रालोद सचिव नियुक्त किया गया है।