सरकारी दफ्तर की तलाशी पर बोले- ऋषिपाल राणा -यह विरोधियों कि कोई साजिश है
नानौता ब्लॉक की कर्मठ व युवा ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के सरकारी दफ्तर पर
सहारनपुर। नानौता ब्लॉक की कर्मठ व युवा ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के सरकारी दफ्तर पर अवैध असलाह होने कि खबर पर नानौता पुलिस ने उनके सरकारी दफ्तर को घण्टों खंगाला। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा के दफ्तर सहित उनके साथ दफ्तर में आए लोगो व उनकी गाड़ियों की भी गहनता से तलासी ली। हालांकि पुलिस को तलासी के दौरान कोई भी अवैध असलाह बरामद नही हुआ।
झूठी सूचना पर पुलिस द्वारा की गई सरकारी दफ्तर की तलाशी से ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह विरोधियों कि कोई साजिश है और विरोधी उनकी छवि धूमिल करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह विरोधियों द्वारा मुझे बदनाम करने को किया गया , और मैं खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसी भी क़ीमत पर यह अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। आगामी चुनाव के चलते मेरी छवि बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
दरअसल, झूठी सूचना पर नानौता पुलिस ने ब्लाक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा के दफ्तर की तलाशी ली। परंतु यह साबित हो गया की ऋषिपाल राणा के दफ्तर में कोई भी अवैध हथियार मौजूद नहीं था। पार्टी नेताओं व गंगोह विधायक सहित तमाम पदाधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया जायेगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज राणा,भाजपा नेता अनुराग राणा,रामपाल प्रधान सहित दर्जनों भाजपा नेता मौजूद रहे।