राजेंद्र कुमार बाड़ी कांग्रेस में शामिल

पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी अपने अन्य 18 समर्थकों के साथ सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए

Update: 2021-07-26 12:34 GMT

नई दिल्ली। पूर्व सांसद राजेंद्र कुमार बाड़ी अपने अन्य 18 समर्थकों के साथ सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।

कांग्रेस के उत्तरखंड प्रभारी देवेंद्र यादव तथा नवनियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने राजेंद्र कुमार बाड़ी तथा उनके सभी समर्थकों को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान अंग वस्त्र पहनाकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।

राजेंद्र कुमार बाड़ी हरिद्वार से 2004 से 2009 तक समाजवादी पार्टी से लोकसभा के सदस्य रहे। इसके अलावा वह मंडी समिति के अध्यक्ष, नगरपालिका रुडकी के उपाघ्यक्ष तथा सपा की प्रदेश इकाई में अनुसूचित जाति विभाग के प्रमुख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह निष्ठा के साथ कांग्रेस के लिए काम करेंगे और जिस तरह से उन्होंने अब तक लोगों की सेवा की है कांग्रेस में रहकर उसी भाव से जनता की सेवा करेंगे।

पूर्व सांसद के साथ जिन अन्य लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है उनमें नगर निगम रुड़की में लगातार पांचवीं बार जीतकर आए पार्षद रविंद्र खन्ना, सपा के पूर्व प्रदेश सचिव चंद्रपाल सिंह राठौर, बसपा कार्यकर्ता ताहिर खान, पूर्व पार्षद रुड़की रोहित कुमार आदि शामिल हैं।

वार्ता

Tags:    

Similar News