13 को तीन दिवसीय दौरे पर आएंगे राष्ट्रपति
मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
वाराणसी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के 13 मार्च से यहां के तीन दिवसीय दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 13 से 15 मार्च के दौरान उनके संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने मंगलवार को संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने राष्ट्रपति के वाराणसी प्रवास के दौरान श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन तथा दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती देखने के उनके संभावित कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की। उन्होंने राष्ट्रपति के आवागमन-प्रस्थान, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों से विचार-विमर्श कर उन्हें आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को शहर की बेहतर साफ-सफाई, सड़कों को चुस्त-दुरुस्त करने के साथ ही समुचित प्रकाश व्यवस्था के भी निर्देश दिये।
वार्ता