इजराइल - फिलिस्तीन की जंग खत्म करवा सकते हैं PM मोदी - बोले इमाम..

इजरायल और फिलीस्तीन के जंग में के बीच शाही इमाम अहमद बुखारी ने बयान दिया कि नरेंद्र मोदी ही इस जंग को खत्म करवा सकते हैं

Update: 2023-12-30 04:11 GMT

नई दिल्ली। जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने बयान दिया है कि इजरायल और फिलीस्तीन के जंग में मुस्लिम देश असफल हो चुके हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही इस जंग को खत्म करवा सकते हैं।

गौरतलब है कि पिछले 3 महीने से इजरायल और फिलीस्तीन के बीच जंग जारी है। दोनों तरफ से काफी मौते भी हो चुकी है। इस जंग को रोकने के लिए अरब मुल्क के तमाम देश लामबंद हो चुके हैं लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है, हालांकि अमेरिका भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को इस जंग को खत्म करने की सलाह दे चुके हैं लेकिन इजरायल पीछे हटने को तैयार नहीं है।

इसी बीच नई दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी ने अपने एक बयान में कहा कि अरब जगत के मुस्लिम देश इस लड़ाई को खत्म नहीं करवा सके हैं। इस जंग में 20000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जिससे एक मानवीय संकट पैदा हो गया है। इसके साथ ही अहमद बुखारी ने कहा कि गाज़ा की एक चौथाई आबादी भूख से मर रही है। फिलिस्तीन का मुद्दा अब ऐसी जगह पहुंच गया है जहां दो राज्य के सिद्धांत पर संयुक्त राष्ट्र, अरब लीग और अन्य देशों को इस मसले का तत्काल और स्थाई समाधान कर देना चाहिए ।

इसके बाद ही अहमद बुखारी ने कहा कि मुस्लिम देश इस संबंध में अपनी जिम्मेदारियां पर खरे नहीं उतरे हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि मेरे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल के प्रधानमंत्री के साथ अपने व्यक्तिगत संबंधों के आधार पर इस जंग को खत्म करने के लिए राजनयिक दबाव डालकर इस जंग को खत्म कर सकते हैं।


Full View


Tags:    

Similar News