दरवाजे पर चस्पा किया-सिर तन से जुदा का पैगाम-देखते है अब राम बचायेंगे

पीड़ित ने उद्योग नगर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा की डिमांड उठाई है।

Update: 2024-04-14 10:23 GMT

कोटा। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के घर के बाहर सिर तन से जुदा की धमकी वाला लेटर चस्पा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है और बीजेपी नेता और परिजनों में दहशत का साम्राज्य व्याप्त हो गया है। पीड़ित ने उद्योग नगर थाने में इस बाबत शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी सुरक्षा की डिमांड उठाई है।

राजस्थान के कोटा के उद्योग नगर इलाके में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मनोज कुमार के घर के बाहर सिर तन से जुदा का पोस्टर चस्पा हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुलिस को की गई शिकायत में मनोज कुमार ने बताया है कि सवेरे जब वह अपने घर से बाहर निकला तो घर के दरवाजे पर एक पेपर चस्पा किया गया था जिस पर लिखा है गुस्ताख- ए- रसूल की एक ही सजा सिर तन से जुदा सिर तन से जुदा।

पत्र में यह भी लिखा गया है कि तू हिंदू के लिए आवाज उठाता है, अब तेरी आवाज बंद हो जाएगी। हम अल्लाह के बंदे हैं और तुझे नहीं छोड़ेंगे।

चिट्ठी में यह भी लिखा गया है कि अब देखते हैं तुझे राम बचाएंगे अथवा तेरा हिंदू धर्म।

यह लेटर घर के बाहर चस्पा हुआ मिलने से भाजपा नेता और उसके परिजनों में दहशत व्याप्त हो गई है। सूचना मिलने के बाद भाजपा पदाधिकारू ने पीड़ित के घर पहुंच कर मामले की जानकारी ली और पुलिस से मिलकर लेटर चस्पा किए जाने के मामले पर गहरी नाराजगी जताते हुए उद्योग नगर थाने में कार्यवाही की डिमांड की।

भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश जैन तथा अन्य पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए इस तरह की यह औछी हरकत की है।

Tags:    

Similar News