आरक्षण को लेकर दो सौ से अधिक आपत्तियां

जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर दो सौ से अधिक आपत्तियां आयी है

Update: 2021-03-06 15:00 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर दो सौ से अधिक आपत्तियां आयी है।

शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए पटल सहायक अतुल पाण्डेय ने कहा कि जिला मुख्यालय पर विकास भवन में प्रथम तल पर आपत्ति भेजने के लिए तीन काउन्टर बनाये गये है। जिसमें 244 आपत्तियां दाखिल की गई हैं । वार्ड आरक्षण को लेकर ग्राम प्रधान पद के लिए तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 244 लोगों ने आपत्तियां दायर की है। कुछ प्रत्याशियों ने जिलाधिकारी, जिलानिर्वाचन अधिकारी तथा उपजिलाधिकारी को सीधे तौर पर आपत्ति पत्र भेजा है।

सल्टौआ ब्लॉक की ग्राम पचांयत रेंगी की सावित्री देवी सहित गांव एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने प्रधान पद के आरक्षण को लेकर डीपीआरओ को आपत्ति दिया है। शिकायत में कहा है कि वर्ष 1995 से लेकर वर्ष 2015 तक किसी भी पचंवर्षीय आरक्षण सूची में सामान्य महिला के लिए सीट आरक्षित नहीं किया गया है। न ही रेंगी गांव पंचायत में 20 वर्ष में कभी भी अनारक्षित महिला के लिए आरक्षण किया गया है। ग्राम पंचायत में कुल जनसंख्या 1738 के सापेक्ष महिलाओं की संख्या 742 है। ग्राम पंचायत चुनाव में वर्ष 2000 से 2010 तक पिछड़ी जाति महिला वर्ष 2010 से 2015 तक अनुसूचित जाति महिला और 2015 में सामान्य हुआ,आपत्तियो के निस्तारण के लिए टीम गठित की गयी है उसपर विचार करके जो सही होगा उसी पर निर्णय लिया जायेगा।

वार्ता

Similar News