SP सस्पेंड पर प्रियंका गांधी ने कहा-DM,SP के फोन रिकार्ड्स किए जाए सार्वजनिक
पुलिसकर्मियों को निलंबन की कार्यवाही पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में हाई प्रोफाइल हाथरस केस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा हाथरस एसपी समेत सात पुलिसकर्मियों को निलंबन की कार्यवाही पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला किया है। उन्होंने योगी सरकार को कहा कि डीएम और एसपी के फोन रिकॉर्ड्स पब्लिक किए जाएं। जिम्मेदारियों से हटे ना देश सब देख रहा है।
उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा कि मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है, इस्तीफा दो।
.@myogiadityanath जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है @myogiadityanath इस्तीफा दो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2020
गौरतलब है कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीते दिन भी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की थी जिसे यूपी पुलिस द्वारा नाकामयाब कर दिया गया था।