पुण्यतिथि पर सपाईयों ने संस्थापक को अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Update: 2024-10-10 13:36 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने नेता को याद कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित दफ्तर पर मनाते हुए पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपने भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस मौके पर पार्टी के सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव हरेंद्र मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि देश के वंचितों, पिछड़ों एवं दलितों तथा अल्पसंख्यकों के साथ मुलायम सिंह यादव सर्व समाज के हक एवं संघर्ष की आवाज बने। पूर्व मुख्यमंत्री ने समाज के इस वंचित वर्ग को राजनीतिक हिस्सेदारी देकर अपनी सरकार में हमेशा किसानों, नौजवानों एवं दबे कुचले लोगों को सम्मान देने का काम किया।

पूर्व सांसद कादिर राणा, पार्टी के जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार यादव एवं राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री को नमन करते हुए कहा कि संविधान और आरक्षण को जब भी खत्म करने की कोशिश की हुई उसी समय मुलायम सिंह यादव पूरे संघर्ष के साथ संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए लड़ाई लड़ने को सामने आए।

उन्होंने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में पीडीए को सम्मान सुरक्षा और हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ी जा रही है और इस तरह वह अपने पिता मुलायम की यादव के छेड़े संघर्ष को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी, प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली, जिला महासचिव चौधरी विकल्प गोल्डी अहलावत, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने अपने संबोधन में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नेताजी के संघर्ष और हकों की आवाज को हर कदम पर उठाने का संकल्प लेते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देते हैं।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्यामलाल बच्ची सैनी, तहसीन मंसूरी और मंत्री महेश बंसल, पूर्व महानगर अध्यक्ष राशिद सिद्दीकी, वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, चौधरी ओमपाल सिंह, धर्मेंद्र पवार, नीतू, पवन बंसल, रोहन त्यागी, शमशेर मलिक, जिला कोषाध्यक्ष सैयद अली अब्बास, सपा विधानसभा अध्यक्ष सतबीर त्यागी, अकरम खान, महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा नेता बालमुकुंद ग्रेड, मौलाना नजर मोहम्मद, चौधरी यशपाल सिंह, असद पाशा, रामकरण कश्यप, इरफान, गुफरान तेवड़ा, नासिर राणा, अली जामिन जैदी, लोकेश कश्यप, मौलाना मोहम्मद साजिद, मोहिब मलिक, सुमित पवार बारी, चौधरी मेहरबान अली, नरेश पाल, रामपाल सिंह पाल, पवन पाल, हनीफ इदरीसी, डॉक्टर इसरार अली, डॉक्टर नूर हसन सलमानी, नदीम मलिक, मीर हसन, हेमरानी सिंह, रमेश चंद शर्मा, डॉक्टर अली आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News