अब बीजेपी के एक और कैंडिडेट ने किया इलेक्शन लड़ने से इंकार
भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए भीखाजी ठाकोर ने भी इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है।
अहमदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के लिए सत्ता का गृह राज्य माने जाने वाले गुजरात में ही पार्टी को लगातार फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। अंदरूनी गुटबाजी के चलते अब गुजरात के एक और कैंडिडेट ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है।
शनिवार को गुजरात की वडोदरा लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट हासिल करने वाली मौजूदा सांसद रंजन बेन भट्ट द्वारा चुनाव लड़ने से इनकार किए जाने के बाद अब साबरकांठा लोकसभा सीट से भाजपा द्वारा अपना उम्मीदवार बनाए गए भीखाजी ठाकोर ने भी इलेक्शन लड़ने से इनकार कर दिया है।
सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर की गई पोस्ट के माध्यम से अपने फैसले की जानकारी देते हुए भीखाजी ठाकोर ने लिखा है कि मैं भीखाजी ठाकोर व्यक्तिगत कारणों की वजह से साबरकांठा लोकसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा साबरकांठा सीट से गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री अमर सिंह चौधरी के बेटे डॉक्टर तुषार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा गया है।
इससे पहले दो मर्तबा की सांसद रंजन बेन भटट ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा था कि वह निजी कारणों की वजह से ऐसा कर रही है।