दुनिया की कोई ताक़त मुझे हाथरस जाकर दुखी परिवार से मिलने से नहीं रोक सकती-राहुल

ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने अपने इरादे देश की जनता को बता दिए हैं उन्होंने कहा है कि वह हाथरस

Update: 2020-10-03 07:27 GMT

नई दिल्ली। हाथरस के हाई प्रोफाइल प्रकरण में सियासत लगातार गर्माती जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। हाथरस केस से जुड़ा ट्वीट करते हुए राहुल गांधी ने अपने इरादे देश की जनता को बता दिए हैं उन्होंने कहा है कि वह हाथरस जाने से दुनिया की किसी भी ताकत से नहीं रुकेंगे वह पीड़ित परिवार से मिलकर ही रहेंगे। 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, दुनिया की कोई भी ताक़त मुझे हाथरस के इस दुखी परिवार से मिलकर उनका दर्द बांटने से नहीं रोक सकती।


उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, इस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ UP सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।

गौरतलब है कि कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीते दिन भी हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने की कोशिश की थी जिसे यूपी पुलिस द्वारा नाकामयाब कर दिया गया था।




Similar News