कांग्रेस से पिछले दरवाजे से कोई बातचीत नहीं हो रही :अमरिंदर

पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट करना चाहा कि कांग्रेस से पिछले दरवाजे से कोई बातचीत नहीं हो रही

Update: 2021-10-30 13:05 GMT

चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज स्पष्ट करना चाहा कि कांग्रेस से पिछले दरवाजे से कोई बातचीत नहीं हो रही।

उन्होंने आज ट्वीट करते हुये अपने मीडिया सलाहकार रवीन ठुकराल के माध्यम से कहा कि पार्टी से मान मनौव्वल की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने बहुत सोच समझकर ही कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया। अब वह नयी पार्टी बना रहे हैं और कृषि संकट का कोई हल निकलते ही भाजपा, अकाली दल से अलग हुये धड़ों सहित अन्य दलों से चुनावी तालमेल को लेकर बातचीत शुरू करेंगे।


वार्ता

Similar News