प्रधान प्रत्याशी बाँट रहा था पैसे - पुलिस ने जेल भेजा

Update: 2021-04-25 16:07 GMT

पीलीभीत । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के अमरिया कोतवाली पुलिस ने कस्बे में मतदाताओं को लुभाने के लिये धन बाँट रहे ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमरिया से प्रधान पद के प्रत्याशी ग्यास खां मीना बाजार वाली गली से बिना मास्क लगाए मतदाताओं को रुपए बांट रहे थे। उनको एक लाख 16 हजार रूपये की नगदी और एक नमूना बैलेट पेपर सहित गिरफ्तार किया गया।

अमरिया पुलिस ने उसके विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 171 आईपीसी की धरा 3( 2) (1) महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

वार्ता

Similar News