सपा की माँग - मुफ़्त जाँच - मुफ़्त टीका - मुफ़्त इलाज

Update: 2021-04-25 05:31 GMT

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मांग की है कि प्रदेश में कोरोना की महामारी को देखते हुए जनता को मुफ़्त जाँच, मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए ।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा  सपा की माँग, मुफ़्त जाँच , मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज।  उन्होंने लिखा कि कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की माँग करती है।

Similar News