नई दिल्ली। कोरोना से देश बुरी तरह जूझ रहा है, ऐसे में कांग्रेस नेता एंव वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने अपने कार्यकर्ताओं से देशवासियों की मदद करने की अपील कर एक सन्देश दिया है कि राजनीति को भूलकर यह वक़्त देश की जनता की मदद करने का है। राहुल गाँधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सिस्टम' फ़ेल है इसलिए ये जनहित की बात करना ज़रूरी है।
उन्होंने कहा कि इस संकट में देश को ज़िम्मेदार नागरिकों की ज़रूरत है। अपने कांग्रेस साथियों से मेरा अनुरोध है कि सारे राजनैतिक काम छोड़कर सिर्फ़ जन सहायता करें, हर तरह से देशवासियों का दुख दूर करें। कांग्रेस परिवार का यही धर्म है।