लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री और शामली जनपद की थानाभवन सीट से भाजपा विधायक सुरेश राणा कोरोना पॉजिटिव हो गए है। उन्होंने अपने ट्विटर हेंडल पर जानकारी देते हुए बताया कि शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना जांच करवाई। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मैंने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से विन्रम अनुरोध है कि आप भी अपनी जांच करवा लें।