सहारनपुर। बडगांव ब्लॉक के गाँव जडोदा पांडा में वोट मांगने को लेकर प्रधान पद के दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच लड़ाई हो गयी। जिसमें एक पूर्व प्रधान गंभीर घायल हो गए।
बड़गांव ब्लॉक की ग्राम पंचायत जडोदा पांडा में चार उम्मीदवार प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे हैं। आरोप है जडोदा पांडा के मजरे किशनपुरा में प्रधान प्रत्याशी नवीन त्यागी सुबह- सुबह साईकिल बांट रहा था। इस सूचना पर प्रधान उम्मीदवार आशीष त्यागी के पिता राकेश त्यागी किशनपुरा पंहुच गए। आरोप है कि मौके पर पहुंचते ही राकेश त्यागी पर बलकटी व तेज धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें पूर्व प्रधान राकेश त्यागी बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पंहुचे समर्थकों ने हमले के आरोपी उम्मीदवार नवीन त्यागी की गाडियों को आग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया । गांव में तनाव का माहौल बन गया है।