फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद की टूण्डला विधानसभा सीट से दो बार के विधायक रहे राकेश बाबू व उनके पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र प्रमोद कुमार रविवार को बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गये ।
लखनऊ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव के समक्ष सदस्यता लेने वाले बसपा के पूर्व विधायक राकेश बाबू जिले की सुरक्षित टूण्ड़ला विधानसभा सीट से दो बार के बहुजन समाज पार्टी के विधायक रह चुके है। जवकि उनके पुत्र प्रमोद कुमार जिला पंचायत अध्यक्ष थे ।
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में भी वह टूण्डला विधानसभा सीट से बसपा के उम्मीदवार थे लेकिन भाजपा के प्रो0 एस पी सिंह बघेल ने उन्हें पराजित किया था।