अपना दल की बैठक में हुई सदस्यता अभियान पर चर्चा

Update: 2019-08-11 12:00 GMT

मेरठ। अपना दल की बैठक में पार्टी के नये सदस्य बनाने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए 12 से 14 अगस्त तक तीन दिवसीय सघन अभियान की रूपरेखा तैयार की गयी।

स्थानीय सुभाषनगर स्थित अपनादल एस के कार्यालय पर आयोजित बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर पंवार ने कहा कि पूरे प्रदेश में पार्टी के सदस्य बनाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आलाकमान के निर्देश पर मेरठ में भी पार्टी के अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए 12, 13 व 14 अगस्त तक तीन दिवसीय अभियान चलाया जायेगा, इसमें सभी को पूरी मेहनत के साथ पार्टी की नीतियां बताते हुए अधिकाधिक लोगों को पार्टी का सदस्य बनाना है। पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया कि 12 अगस्त को कैंट विधानसभा के मिशन कम्पाउण्ड़ व सिविल लाइन, 13 अगस्त को दक्षिण विधानसभा में सेक्टर-3 शास्त्रीनगर तथा 14 अगस्त को कैंट विधानसभा क्षेत्र की चन्द्रलोक कालोनी, साबुन गोदाम में विशेष सदस्यता शिविर आयोजित किये जायेंगे।

बैठक में विधिमंच के प्रदेश सचिव इन्द्रपाल मलिक सहित मुरारी लाल वर्मा, वीरेन्द्र चौधरी, वलीचन्द पाल, अलका पटेल, किशन शर्मा, तरूण परिधान, सुशील स्टीफन, ज्योति त्यागी, आरती लोधी, पंकज वर्मा, आजम हुसैन, आकिब, शहनाज, दीपा लोधी, सपना, सुरेश, सतीश पटेल, प्रहलाद व कैलाश आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News