चुनाव जीत के संकल्प के साथ हुआ सपा कार्यकर्ता सम्मेलन- भाजपा पर कसा तंज

ब्लॉक में कराए जा रहे सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के अंतर्गत खतौली में सम्मेलन आयोजित किया गया।

Update: 2023-10-11 14:39 GMT

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा चुनाव की पूर्ण तैयारी व चुनाव जीतने के संकल्प के साथ जनपद के प्रत्येक ब्लॉक में कराए जा रहे सपा कार्यकर्ता सम्मेलन के अंतर्गत खतौली में सम्मेलन आयोजित किया गया।

खतौली में आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व सपा लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा कि मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन जीत के रूप में देश का माहौल बदलने का काम करेगा। जनता ने भाजपा के नफरत के एजेंडे को पूरी तरह समझ लिया है। किसान मजदूर नौजवान कमेरा वर्ग भाजपा सरकार द्वारा की गई दुर्दशा से वाकिफ हो चुका है इसलिए लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को हटाने तथा इंडिया गठबंधन को देश की कमान सौंपने का मन बना चुकी है।

सपा कार्यकर्ता सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि नूरपुर से सपा विधायक राम अवतार सैनी ने अपने संबोधन में कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने पिछड़ी जातियों के बलबूते उनको गुमराह करके वोट तो लूटने का काम किया लेकिन उनके अधिकार कभी नहीं दिए अति पिछड़ा वर्ग भाजपा सरकारों में रसातल पर पहुंचा दिया है। केवल अखिलेश यादव पिछड़ा अति पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक सहित सभी जातियों को उनका हक देने का इरादा रखते हैं इसलिए इस बार पिछड़ा समाज समाजवादी पार्टी के रूप में इंडिया गठबंधन को मजबूत कर रहा है। सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर को पूरी तरह लोकसभा चुनाव जीतने के संकल्प के साथ प्रत्येक बूथ पर मजबूत बनाने का अभियान छेड़े हुए है। प्रत्येक ब्लॉक पर सम्मेलन के जरिए सपा कार्यकर्ता जनता को भाजपा की साजिश से जागरूक करने का अभियान चला रहे हैं।

सपा सम्मेलन को पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा जनता के असली मुद्दों को दबाकर नफरत फैलाने की साजिश से सावधान रहने का आह्वान जनता से किया।

सम्मेलन को सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर सपा नेता राकेश शर्मा खतौली विधानसभा अध्यक्ष सत्यदेव शर्मा सपा नेता इमरान सिद्दीकी, इरशाद गुर्जर इरफान टेंपो, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलध्यक्ष अब्दुल्ला कुरेशी, ब्रजराज सैनी पंकज सैनी, सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं जनता ने भाग लिया।

Tags:    

Similar News