सोनिया गांधी के साथ सांसद कुमारी सैलजा की मुलाकात से मची हलचल
बातचीत के बाद कुमारी सैलजा मीडिया से बात किए बगैर वहां से निकल गई है।
नई दिल्ली। विधानसभा का चुनाव प्रचार खत्म होने से पहले ही कार में सवार होकर अकेले सोनिया गांधी से मिलने पहुंची सांसद सैलजा कुमारी ने कांग्रेस में हलचल मचा दी है। तकरीबन आधा घंटे तक चली बैठक में हुई बातचीत के बाद कुमारी सैलजा मीडिया से बात किए बगैर वहां से निकल गई है।
बृहस्पतिवार को हरियाणा कांग्रेस में उस समय बुरी तरह से हलचल उत्पन्न हो गई, जब सांसद कुमारी सैलजा अकेले कार में सवार होकर राजधानी दिल्ली में 10 जनपद पर सोनिया गांधी से मुलाकात करने को पहुंच गई।
कुमारी शैलजा की सोनिया गांधी के साथ हुई इस मुलाकात के बाद हरियाणा की राजनीति विशेष तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के खेमे में हलचल पैदा हो गई है।
राहुल गांधी की हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर होने वाली अंतिम रैली से पहले कुमारी सैलजा की सोनिया गांधी से हुई मुलाकात को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।