मंत्री का ऐलान- इस राज्य में कांवड़ रूट की दुकानों पर नहीं लगेगी नेम प्लेट

मंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में कांवड़ यात्रा के रुट पर कहीं भी दुकानों पर नेम प्लेट नहीं लगाई जाएगी।

Update: 2024-07-21 13:28 GMT

नई दिल्ली। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रा रुट पर खुली खाने पीने की चीजों की दुकानों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार में शामिल भाजपा कोटे के मंत्री ने स्पष्ट किया है कि राज्य में कांवड़ यात्रा के रुट पर कहीं भी दुकानों पर नेम प्लेट नहीं लगाई जाएगी।

रविवार को भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ धाम पर चल रही श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि राज्य में कांवड़ यात्रा रूट पर खुले होटल रेस्टोरेंट एवं अन्य खाने-पीने की चीजों की दुकानों पर कहीं भी नेम प्लेट नहीं लगाई जाएगी। क्योंकि अगर ऐसा करना भी है तो इसके लिए वैधानिक प्रक्रिया से गुजरना होगा।

उन्होंने कहा है कि स्थिति और परिस्थिति के मुताबिक ऐसे निर्णय सरकार के स्तर से लिए जाते हैं, जैसा उत्तर प्रदेश में लिया गया है। मगर बिहार में ऐसा कुछ नियम बनाने की अभी सरकार की कोई योजना नहीं है।

उल्लेखनीय कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर राज्य के कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों पर मालिकों के नाम की तख्ती लगाने की डिमांड बिहार में तेजी के साथ उठ रही है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता और कुछ धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग नीतीश कुमार सरकार से श्रावण मास में यह नियम लागू करने की डिमांड कर रहे हैं।

Similar News