लोकसभा से निष्कासित महुआ एक्शन मोड में- चुनौती देने पहुंची सुप्रीम कोर्ट
एक्शन मोड में आते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है।
नई दिल्ली। पैसे लेकर लोकसभा में प्रश्न पूछने के आरोप में लोकसभा से निष्कासित की गई महुआ मोईत्रा ने एक्शन मोड में आते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अपने निष्कासन को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की है।
सोमवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद रही महुआ मोइत्रा ने अपने लोकसभा से हुए निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। महुआ मोईत्रा को पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों के चलते निचले सदन से शुक्रवार को बाहर कर दिया गया था।
हालांकि तृणमूल कांग्रेस नेत्री ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों से इनकार कर दिया था। निष्कासन के बाद महुआ मोईत्रा ने एथिक्स कमिटी पर निशाना साधते हुए कहा था कि बगैर सबूत कार्यवाही की गई है।
उन्होंने कहा था कि एथिक्स कमेटी विपक्ष को निशाना बनाने का हथियार बन रही है। महुआ मोईत्रा ने एथिक्स कमिटी पर सभी नियम तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जब एथिक्स कमेटी द्वारा रिपोर्ट तैयार की गई और लोकसभा में उसे रिपोर्ट को लिया गया तो उन्हें सफाई पेश करने का मौका नहीं दिया गया।
उल्लेखनीय है कि एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट स्वीकार करने के बाद लोकसभा द्वारा 8 दिसंबर को महुआ मोइत्रा को संसद से निष्कासित कर दिया गया था।