जल्द घोषित होगी जिला पंचायत उम्मीदवारों की सूची- प्रदेश अध्यक्ष

पार्टी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी, इसके लिए पार्टी प्रदेश की हर जिला पंचायत सदस्य सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है

Update: 2021-03-09 17:03 GMT

लखनऊ। आम आदमी पार्टी (आप) उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द जारी करेगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने मंगलवार को कहा कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव के लिए साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी देने के लिए जिला स्तर पर चार सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी का काम अंतिम चरण में है। पार्टी पंचायत चुनाव पूरे दमखम के साथ लड़ेगी, इसके लिए पार्टी प्रदेश की हर जिला पंचायत सदस्य सीट पर अपने उम्मीदवार उतार रही है। जल्द ही पार्टी की ओर से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि पार्टी को प्रदेश भर से हजारों आवेदन मिल हैं। इनकी जांच करके साफ-सुथरी छवि वाले प्रत्याशी तलाशने का काम जिला स्तर पर 4 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमेटी को दिया गया है। पहली सूची करीब-करीब फाइनल हो चुकी है। स्क्रीनिंग कमेटी हर आवेदन का बारीकी से परीक्षण कर रही है। पार्टी किसी दागी को पंचायत चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी, इस मंशा के अनुरूप सभी सदस्य साफ-सुथरी राजनीति करने वाले प्रत्याशी देने के लिए गंभीरता से लगे हुए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है। स्क्रीनिंग कमेटी में दिल्ली के एक विधायक जिनके पास संबंधित जिले के चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी है, भी शामिल हैं। उनके अलावा संबंधित जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी और पर्यवेक्षक स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य हैं। पहली सूची घोषित करने के लिए नाम करीब-करीब तय कर लिए गए हैं बस इन पर अंतिम मुहर लगनी बाकी है।

वार्ता

Similar News