नेता प्रतिपक्ष ने बोला हमला- अराजकता फैलाने में जुटे हैं BJP कार्यकर्ता
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली भाजपा के कार्यकर्ता ही अराजकता फैलाने में जुटे है
गोण्डा। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने रविवार को गोण्डा जनपद के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि इस पार्टी के लोग सूबे में अराजकता फैला रहे है।
यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की दुहाई देने वाली भाजपा के कार्यकर्ता ही अराजकता फैलाने में जुटे है।l उन्होंने नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिये गये चच्चा को गच्चा वाले बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि वे विधायकों के चुने जाने पर नेता प्रतिपक्ष बने है ।
उन्होंने बंगलादेश देश में हो रहे नरसंहार के सवाल पर कहा कि केंद्र सरकार बंगलादेश के हुक्मरानों से वार्ता कर हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार रोकने के लिये प्रयास करना चाहिये । नेता प्रतिपक्ष ने कई घटनाओं का जिक्र करते हुए बीजेपी पर स्वयं अराजकता फैलाने का आरोप मढ़ा । उन्होंने नजूल लैंड के मामले में सरकार की नीयत पर सवाल उठाये ।
नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि उपचुनाव में सपा सभी सीटों पर परचम लहराएगी । उन्होंने भाजपा को मुस्लिम यादव दलित विरोधी करार दिया । पाण्डेय पूर्वमंत्री स्व. विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे थे । उन्होंने पंडित सिंह के भतीजे सपा नेता सूरज सिंह व परिवार को सांत्वना दी।
वार्ता