बोले केजरीवाल- योगी पर BJP की चुप्पी से सीएम पर संकट- चुनाव निपटते...
भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को चुनाव निपटने की मुख्यमंत्री के पद से हटाकर उनका निपटान कर देगी।
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की देश में तीसरी मर्तबा सरकार बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीच में इस्तीफा देते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अपनी कुर्सी सौंप देंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी हटा दिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी की अभी तक इस मुद्दे पर चुप्पी इस बात को पुख्ता कर रही है कि योगी आदित्यनाथ को निपटाने का पक्का बंदोबस्त कर लिया गया है।
बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता की और अपनी बातों को दोहराते हुए कहा है कि मैंने पहले ही इस बात को कह दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यदि तीसरा कार्यकाल मिला तो वह 75 साल के होने की वजह से रिटायर हो जाएंगे और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को प्रधानमंत्री की कुर्सी सौंप देंगे।
उन्होंने कहा है कि मेरी इस बात पर अमित शाह ने तो अपनी तरफ से जवाब दिया है, लेकिन नरेंद्र मोदी मेरी इस बात पर अभी तक कुछ भी नहीं बोले हैं। इससे पूरी तरह साफ हो गया है कि वह अपने ही बनाए नियम का पूरी तरह से पालन करते हुए 75 साल के होने पर प्रधानमंत्री का पद छोड़ देंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को अपने लिए खतरा मानते हुए उन्हें निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद से हटा देगी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर अभी तक कुछ भी नहीं कहा है। इससे यह बात पूरी तरह से साफ हो गई है कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को चुनाव निपटने की मुख्यमंत्री के पद से हटाकर उनका निपटान कर देगी।