अंतिम लिस्ट में जरीन का नाम मिला अंकित- विवाद पर लगा विराम

जिला पंचायत वार्ड 41 की मेंबर जरीन का जाति प्रमाण पत्र रद्द एवं वोट रद्द की अफवाह फैलाई जा रही थी

Update: 2021-06-25 15:42 GMT

मुज़फ्फरनगर। जिला पंचायत वार्ड 41 की मेंबर जरीन का जाति प्रमाण पत्र रद्द एवं वोट रद्द की अफवाह फैलाई जा रही थी। सपाईयों ने इसको गलत बताया था और जब जिलाधिकारी कार्यालय पर चुनाव आयोग की अंतिम लिस्ट में विजय प्रत्याशी की सूची में जरीन का नाम वोटर के तौर पर अंकित पाया गया, तो इस विवाद पर विराम लग गया।

गौरतलब है कि जहां लगातार झूट प्रचारित किया गया था कि जरीन का जाति प्रमाण पत्र रद्द हो गया है या वोट रद्द कर दी गई है। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं सपा नेता गौरव जैन की तरफ से यह बात महज एक अफवाह बताई गई थी। जब जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर अंतिम सूची लगी, तब यह स्पष्ट भी हो गया है। समाजवादियों ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए कहा है कि जरीन क्षेत्र द्वारा वोट के माध्यम से चुनी गई प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी झूठी शिकायत या बुरी तरह हुई पराजय से बोखलाए हुए किसी प्रत्याशी की खीज इस सत्य को बदल नहीं सकती है। जरीन के देवर एवं समाजवादी पार्टी युवजन सभा के सदर विधानसभा अध्यक्ष मौहम्मद नियाज ने कहा है कि उनकी जीत को कुछ क्षेत्र के गुंडा तत्व हजम नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों का इतिहास प्रशासन को खंगालना चाहिए क्योंकि ऐसे लोगों अपनी ओछी मानसिकता के चलते क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को जन्म दे रहे हैं जो कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था के लिये आज खतरा बन चुके हैं। हमें क्षेत्र की जनता ने सेवा का जो अवसर दिया इसे हम पूरी क्षमताओं के साथ लोगों की भावनाओं पर उतरने का कार्य करेंगे।

Similar News