गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च करूंगा अपना वेतनः MLC दिनेश गोयल
जो भी वेतन मिलेगा, उसमें से वे एक रुपया अपने पास रखेंगे और बाकी धनराशि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च करेंगे।
मुजफ्फरनगर। चर्चा आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की कार्यक्रम में आये एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि उन्हें जो भी वेतन मिलेगा, उसमें से वे एक रुपया अपने पास रखेंगे और बाकी धनराशि गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए खर्च करेंगे।
एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित चर्चा आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की कार्यक्रम में पहुंचे एमएलसी दिनेश गोयल ने उन सभी लोगों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने उन्हें जीत दिलाई। उन्होंने इस दौरान अपना एक संस्मरण सभी के साथ सांझा किया। उन्होंने कहा बात उस समय की है, जब प्रधानमंत्री आवास आवंटन कार्यक्रम हुआ था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बहराइच निवासी किसान तिलकराज से पूछा कि जहां तुम खड़े हो, उसके पीछे जो मकान है, वह किसका है। तो किसान ने जवाब दिया था कि यह आपका ही दिया हुआ मकान है। उसने प्रधानमंत्री को दुआ देते हुए कहा था कि जब तक आप हैं, लगातार देश के प्रधानमंत्री बने रहें। एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब वर्गों के लोगों को आवास मिले हैं। भाजपा लगातार गरीबों के हित में कार्य कर रही है। एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि मुझे जो भी सैलरी मिलेगी, उसका एक रुपया लेकर मैं बाकी सैलरी गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद के तौर पर दूंगा। उन्होंने कहा कि मैं अपनी निधि का ज्यादा से ज्यादा हिस्सा मुजफ्फरनगर में व्यय करूंगा।