टिकट कटने से आहत सपा सांसद की हुंकार- कुर्बानी का बकरा नहीं हूं मैं
यह लोग चाहते हैं कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से दूर हो जाए जिससे यह पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाए।
मुरादाबाद। समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट काटे जाने से आहत सांसद ने पार्टी के ऊपर अपना नजला उतारते हुए कहा है कि मैं कोई कुर्बानी का बकरा नहीं हूं जो आसानी से हलाल हो जाऊंगा। आजम खान जब जेल से बाहर निकलेंगे तो उनसे यह पूछूंगा जरुर कि मेरा टिकट क्यों काटा गया है?
शुक्रवार को मुरादाबाद लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एसटी हसन ने अपने टिकट कटने का दर्द बयान करते हुए कहा है कि मोहम्मद आजम खान जब कभी जेल से बाहर निकलेंगे तो उनसे पूछूंगा जरुर कि मेरा क्यों टिकट काटा गया है?
सपा सांसद ने कहा है कि मैं कोई कुर्बानी का बकरा नहीं हूं कि आसानी से हलाल हो जाऊं। हालांकि उन्होंने अपना टिकट कटने के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहरने से इनकार करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के भीतर कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस ने प्लांट कराया है।
यह लोग चाहते हैं कि मुसलमान समाजवादी पार्टी से दूर हो जाए जिससे यह पार्टी पूरी तरह से खत्म हो जाए।
सपा सांसद ने कहा है कि अखिलेश यादव के करीबी हो गए इन लोगों को हाई कमान पर इतना भरोसा है कि हम कुछ भी कर दें तो हमें कुछ नहीं कहा जाएगा।