बोली प्रियंका-कोरोना को लेकर इवेंट पर नहीं जनता के स्वास्थ्य पर ध्यान दे सरकार

सभी लोगों को वैक्सीन मिले, जिससे वह कोरोना के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए तैयार हो सके।

Update: 2021-04-12 07:56 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार की घोषणा के मुताबिक सबके लिए वैक्सीन एक जुमला ना बने। सभी लोगों को वैक्सीन मिले, जिससे वह कोरोना के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए तैयार हो सके।

सोमवार को ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार ने सबके लिए वैक्सीन उपलब्ध कराने की घोषणा रखी है। लेकिन आमतौर पर देखने में आ रहा है कि अनेक राज्यों में कोरोना वैक्सीन के अभाव में वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह सबके लिए वैक्सीन को महज एक जुमला ना बनाए बल्कि सभी को वैक्सीन उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना को इवेंट बनाने पर ध्यान ना देकर जनता के हितों की तरफ ध्यान दें। उन्हें वैक्सीन मिले और जिससे वह कोरोना के संक्रमण से मुकाबला करने के लिए तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि सबको यह बात जानने का पूरा हक है कि प्रधानमंत्री राहत कोष के नाम पर इकट्ठा किया गया धन आखिर कहां खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन बाहर भेजने की बजाय सरकार हर भारतीय को वैक्सीन उपलब्ध कराने पर अपना ध्यान केंद्रित करें।



 


Similar News