गृहमंत्री एवं बीजेपी कैंडिडेट के खिलाफ दर्ज हुई FIR- चुनाव आयोग...

यमन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग के दिशा निर्देश ऑन के उल्लंघन के आरोपी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Update: 2024-05-04 05:03 GMT

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार के खिलाफ हैदराबाद में मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष तथा दो अन्य नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा कैंडिडेट पर चुनाव प्रचार के दौरान इलेक्शन कमिशन के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के अंतर्गत यह मुकदमा कायम किया गया है।

तेलंगाना के हैदराबाद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी की हैदराबाद लोकसभा सीट की उम्मीदवार माधवी लता, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किशन रेड्डी तथा पार्टी नेता राजा सिंह एवं कि यमन सिंह के खिलाफ चुनाव आयोग के दिशा निर्देश ऑन के उल्लंघन के आरोपी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इलेक्शन कमिशन की गाइड लाइन के विपरीत जाकर मुकदमे में नामजद किए गए इन सभी नेताओं पर चुनाव प्रचार के दौरान कुछ बच्चियों के साथ दिखाई देने का आरोप है, जिनके हाथों में अब की बार 400 पार का नारा लिखा पोस्टर था।

Tags:    

Similar News