जम्मू कश्मीर का आया फाइनल रिजल्ट- बन गई है सरकार, कौन होगा मुख्यमंत्री?
अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री के रूप में किसको सामने लाया जाता है और कौन मुख्यमंत्री की शपथ लेता है।
नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर की सभी यानी 90 विधानसभा सीटों का फाइनल रिजल्ट आ गया है। अब जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार बन गयी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुख्यमंत्री के रूप में किसको सामने लाया जाता है और कौन मुख्यमंत्री की शपथ लेता है।
जम्मू कश्मीर में मंगलवार को हुई विधानसभा चुनाव की मतगणना में 90 विधानसभा सीटों में से नेशनल कांफ्रेंस ने 42, भारतीय जनता पार्टी ने 29, इंडियन नेशनल कांग्रेस ने 6, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने 3, पीपल कॉन्फ्रेंस ने 1 , आम आदमी पार्टी ने एक, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया एक सीट पर जीत हासिल की है। 7 विधानसभा सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत हासिल कर विधायक बन गए हैं।