EX कैबिनेट मंत्री का कोरोना से निधन- अखिलेश ने जताया दुःख

EX कैबिनेट मंत्री के निधन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक जताया है

Update: 2021-04-29 04:26 GMT

लखनऊ। कोरोना से देश में कोहराम मचा हुआ है। आये दिन कोरोना से मौत के आंकड़े सामने आ रहे हैं। आम जनता से लेकर नेता भी कोरोना संक्रमण के झपट्टे में आ रहे हैं। आज कोरोना संक्रमण ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद को भी जकड़ लिया। हाजी रियाज अहमद का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था इसी दौरान उनका जनपद बरेली में निधन हो गया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज के निधन पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गहरा शोक जताया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की सदर विधानसभा सीट से हाजी रियाज पांच बार विधायक एवं सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज को कोरोना संक्रमण से संक्रमित होने के कारण पीलीभीत के जिला चिकित्सालय के एल टू में एडमिट कराया था। स्वास्थ ठीक न होने के कारण उन्हें हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया था। हाजी रियाज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारणवश निधन हो गया और उन्होंने जनपद बरेली के चिकित्सालय में अंतिम साँस ली। बताया जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज का शव उनके पैतृक गांव गौहर पहुंच गया है।

Similar News