MP के खिलाफ गलत बयान देने पर MLA के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

जिले की शांति भंग करने का कार्य के मामले में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

Update: 2022-11-21 15:34 GMT

अलवर। राजस्थान में अलवर जिला अभिभाषक संघ के सचिव जितेंद्र शर्मा ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर धार्मिक, सांस्कृतिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने एवं गलत शब्दो का प्रयोग कर जिले की शांति भंग करने का कार्य के मामले में बहरोड़ विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि गत 15 नवम्बर को बहरोड विधायक बलजीत यादव के द्वारा अलवर शहर में एक प्रेस कांफ्रेंस कर समस्त मीडिया के चैनलों को एक इटंरव्यू दिया गया जिसमें सांसद महतं बालक नाथ योगी को मंददुद्धि, ढोंगी तथा उनके धार्मिक जीवन पर भी गलत लांछन लगाये और उन्हे महिलाओं के साथ जोडने के बारे में भी बयान दिये गये।

ज्ञापन में कहा कि विधायक ने सांसद को कई अनर्गल, अमर्यादित शब्दों से तथा उनके साथ अन्य लोगों से पारिवारिक रिश्ते जोडकर गलत शब्दों का प्रयोग किया गया। जबकि हिन्दू संस्कृति के अन्दर जो सन्यासी साधू बन जाता है उनका परिवारजन से कोई नाता नहीं रहता है।

ज्ञापन में कहा कि यादव के इंटरव्यू के द्वारा जो कहा गया जिसके कारण समस्त अलवर जिले राजस्थान एवं देश के अन्दर धार्मिक भावनाओं को ठेस तथा अपने गुरू महान संत एवं नाथ संप्रदाय के प्रति इस तरह के कटु वचचनों से सम्बन्धित समाज का माहौल खराब हुआ है तथा संत समाज को गहरा आघात पहुँचा है। अतः विधायक के खिलाफ शहर कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर शीघ्र कार्यवाही करने के आदेश फरमाये जावें।

वार्ता

Similar News